तत्वों के प्रतीक रखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा गया है और उन्हीं के आधार पर तत्वों के प्रतीक रखे गए हैं । 

आज हम देखेंगे कि वह कौन-कौन सी बिंदु हैं जिनके आधार पर तत्वों के प्रतीक रखे गए हैं । 

सामान्य रूप से तत्वों के प्रतीक जानना सभी कक्षा के बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है 

क्योंकि इसके आधार पर विज्ञान की बहुत सी बेसिक जानकारियां उपलब्ध हो पाती है। 

 साथ ही हमारे दैनिक जीवन में कौन-कौन से तत्व काम आ रहे हैं और उनके क्या-क्या प्रतीक है इसके बारे में भी बहुत सारी जरूरी जानकारी हमें मिल पाती है 

तो चलिए देखते हैं कि तत्वों के प्रतीक कैसे रखे गए


तत्वों के प्रतीक रखने का सबसे साधारण नियम यह रखा गया कि कुछ तत्वों के प्रतीक उनके नाम के पहले अक्षर को ध्यान में रखकर रख दिए गए हैं 

जैसे

 Hydrogen का प्रतीक उसके पहले अक्षर H से रखा गया । 

इसी प्रकार ऑक्सीजन (Oxygen) का 

प्रतीक "O " 

नाइट्रोजन (Nitrogen ) का प्रतीक " N " 

कार्बन (Carbon) का प्रतीक  "C "

आयोडीन(iodine)  का प्रतीक "  I" आदि उनके नाम के पहले अक्षर से ही रखे गए हैं


 ★ कुछ तत्वों के प्रतीक उनके नाम के शुरुआती अक्षर और उसके बाद नाम में आने वाले किसी भी अन्य अक्षर को मिलाकर रख दिए गए हैं जैसे

हीलियम का प्रतीक उसके नाम के पहले और बाद वाले अक्षर से मिलाकर " He " रखा गया

मैग्नीशियम (Mg ) , एलुमिनियम (Al) , 

क्लोरीन (Cl) ,लिथीयम (Li ) आदि के प्रतीक भी उनके नाम के पहले अक्षर और दूसरे किसी अन्य अक्षर को मिलाकर रखे गए हैं।


★ कुछ तत्वों के प्रतीक उनके लैटिन नाम के आधार पर रखे गए हैं जैसे सोडियम का लैटिन नाम नेट्रियम (Natrium) होता है और उसी के आधार पर सोडियम का प्रतीक  " Na " होता है

इसी प्रकार पोटेशियम का लैटिन नाम कैलियम (Kalium) प्रतीक "K" 

आयरन का लैटिन नाम फैरम (Ferrum ) 

प्रतीक " Fe "

कोपर (Coper, तांबा) का लैटिन नाम क्युप्रम (Cuprrum ) और प्रतीक "Cu" 

पारा (मर्करी ) Murcury का लैटिन नाम हाइड्रेजिर्रम (Hydragirram ) प्रतीक "Hg" 

चांदी सिल्वर  लैटिन नाम अर्जेंटम (Argentum ) प्रतीक "Ag" होता है । 


★ वैसे तो अब 100 के बाद वाले तत्वों के प्रतीक रख दिए गए हैं । लेकिन सामान्य रूप से IUPAC * द्वारा 100 के बाद वाले तत्वों के नाम निम्न प्रकार रखे गए थे

100 के बाद वाले तत्वों के  लिए 

    0 के लिए " निल "

   1 के लिए " अन " 

   2 के लिए " बाई " 

   3 के लिए  "ट्राई " और 

   4 के लिए " क्वाड्रा " 

   5 के लिए " पेंट "

आदि गिनती का इस्तेमाल करते हुए .... नाम के अंत में संख्या के अनुसार " इयम " लगाकर नाम को पूरा किया जाता है. जैसे 

आवर्त सारणी में 101 नंबर वाले तत्व का नाम निम्न होगा 

101 का नाम 1 = अन , 0= निल , 1 =अन + इयम 

 अर्थात  " अन निल अनियम " 

102 का नाम 1 = अन ,0 = निल , 2= बाई + इयम 

अर्थात " अन निल बाइयम " 

इसी प्रकार 

114 का नाम 1 =अन ,1=अन ,4 क्वाड्र +इयम 

अर्थात " अन अन क्वाड्रीयम " होगा 


*IUPAC एक अंतरराष्ट्रीय संघ है इसका पूरा नाम " International Union of Pure and Applied Chemistry " (शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ) है ।

यह संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रसायन विज्ञान (Chemistry ) के नामों का निर्धारण करने में मदद करता है