वैसे तो आवर्त सारणी में 118 तत्व है।
लेकिन अगर कक्षा 10 तक की बात करें तो यहां पर आवर्त सारणी के शुरू के 30 तत्व बहुत जरूरी है ।
सभी छात्र छात्राओं को उन्हें याद करना बहुत आवश्यक है
हालांकि 30 तत्वों के अलावा भी कुछ तत्व ऐसे हैं जो कि कक्षा 10 तक बच्चों के लिए काफी आवश्यक है।
यहां पर आवर्त सारणी में शुरू के 30 तत्व, उनके प्रतीक और आवर्त सारणी में उनका क्रम दिया जा रहा है।
इन्हें जरूर याद कर लें।
कक्षा 10 तक ये बहुत काम आने वाले हैं
हालांकि इसके बाद भी आगे की कक्षाओं में भी यह तत्व बहुत ही जरूरी है ।
इन तत्वों का परमाणु क्रमांक (आवर्त सारणी में क्रम ) को याद करके हम रसायन विज्ञान अर्थात केमिस्ट्री की बेसिक नॉलेज पा सकते हैं।
तत्व प्रतीक परमाणु क्रमांक
हाईड्रोजन ( Hydrogen) H 1
हीलियम (Helium ) He 2
लिथियम (Lithium ) Li 3
बेरीलियम (Beriliyam) Be 4
बोरोन (Boron) B 5
कार्बन (Carbon ) C 6
नाईट्रोजन (Nitrogen ) N 7
आक्सीजन (Oxygen ) O 8
फ्लुओरीन (Fluorine) F 9
निओन ( Neon ) Ne 10
सोडीयम * (Sodium ) Na 11
मैगनीशियम (Magnesium ) Mg 12
एलूमिनियम Aluminum ) Al 13
सिलीकन ( Silicon ) Si 14
फास्फोरस (Phosphorus ) P 15
सल्फर ( Sulphur ) S 16
क्लोरीन (Chlorine ) Cl 17
आर्गन (Argon ) Ar 18
पोटेशियम * (Potassium ) K 19
कैल्शियम ( Calcium ) Ca 20
स्केन्डीयम (Scandium ) Sc 21
टाईटेनियम ( Titanium ) Ti 22
वेनेडियम ( Vanadium ) V 23
क्रोमियम ( Chromium ) Cr 24
मैंगनीज ( Manganese ) Mn 25
आयरन * ( iron ) Fe 26
कोबाल्ट ( Cobalt ) Co 27
निकिल ( Nickel ) Ni 28
कोपर * (Copper ) Cu 29
जिंक ( Zinc ) Zn 30
* उपरोक्त 30 तत्वों में सोडियम, पोटेशियम, आयरन तथा कॉपर के प्रतीक उनके लैटिन नाम के आधार पर रखे गए हैं जो निम्न है
सोडीयम का लैटिन नाम नैट्रीयम (Natrium ) होता है इसलिए सोडियम का प्रतीक उसके लेटिन नाम के आधार पर Na होता है
पोटेशियम ( लैटिन नाम - कैलीयम Kalium)
प्रतीक K
आयरन ( लेटिन नाम - फेरम Ferrun )
प्रतीक Fe
कोपर ( लेटिन नाम - क्युप्रम Cuprrum )
प्रतीक Cu
2 Comments
Sir full form bhi yaad karni hai kya
ReplyDeleteयहां पर जो फुल फॉर्म दी गई है वह कक्षा 10 की है । कक्षा 9 में वो इतनी जरूरी नहीं है ...लेकिन फिर भी याद करने में कोई भी नुकसान नहीं है.. और उनमें से कुछ फुल फॉर्म तो कॉमन है दोनों क्लास में
Delete